प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद,पोते ने दादा का काट दिया गला



बांदा/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक ने धारदार हथियार से अपने ही दादा का मर्डर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की और ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामला शहर कोतवाली के मवई गांव का है. यहां के रहने वाले 80 साल के बुच्चू लाल खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनके 3 बेटे हैं. उन्होंने सभी बेटों में बराबर-बराबर हिस्सों में जमीन का बंटवारा कर दिया था. लेकिन वह अपने हिस्से की जमीन पर कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर से एग्रीमेंट कराया था.
दादा के जमीन में पोता मांग रहा था हिस्सा
बता दें कि बुजुर्ग अपने बड़े बेटे के साथ रहता था और उसे ही अपनी संपत्ति देना चाहता था. इससे छोटे बेटे का बेटा यानी मृतक का पोता नाराज रहता था. पोता आए दिन दादा से लड़ाई-झगड़ा करता था. साथ ही पोता छोटे पाल दादा के जमीन में भी हिस्सा मांग रहा था.
दादा के गले पर धारदार हथियार से किया वार
इसी बीच सोमवार को खेत जाते समय दादा पर उसने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद पोता मौके से फरार से हो गया. वहीं, पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले में डीएसपी सीटी ने कही ये बात
डीएसपी सीटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मवई गांव के रहने वाले बच्चू पाल की पोते ने गड़ासे से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि भूमि विवाद था. वह अपने बड़े बेटे के साथ रहते थे. संपत्ति भी उसी को देना चाहते थे. पोता को संपत्ति नहीं दे रहे थे. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने