कर्ज में डूबा था प्रेमी,उतारने के लिए कारोबारी की पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, बिजनौर लूट- गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा


बिजनौर/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)यूपी
के बिजनौर में कारोबारी के घर लूट और पत्नी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, इस पूरे कांड के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद कारोबारी की पत्नी और उसका प्रेमी है. पत्नी ने अपने प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए पूरी साजिश रची थी. घर में घुसकर गैंगरेप, लूट और शरीर को सिगरेट से दागने की फर्जी कहानी उन दोनों ने मिलकर बनाई थीबिजनौर पुलिस ने लूट की इस फर्जी घटना का खुलासा करते हुए पेंट कारोबारी की पत्नी और उसके प्रेमी पुष्पेंद्र को लूटे गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शेयर बाजार में पैसा डूबने के कारण पुष्पेंद्र पर काफी कर्ज हो गया था. जिसको उतारने के लिए कारोबारी की पत्नी ने मिलकर लूट, गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ी थी. पति ने दर्ज कराई थी शिकायत बता दें कि 15 नवंबर को बिजनौर के पेंट कारोबारी मोहित राणा द्वारा घर में घुसकर पांच बदमाशों द्वारा लूट और पत्नी के साथ गैंगरेप और उसके शरीर को सिगरेट से दागने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. कारोबारी ने यह भी आरोप लगाया था कि उसके यहां 19 अक्टूबर को भी दो बदमाशों ने लूट की थी और 80 हजार लूट ले गए थे. जिसकी शिकायत भी उसने पुलिस को की थी लेकिन पुलिस ने आश्वासन देने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसपी ने नगीना देहात थाना प्रभारी विकास कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था. कारोबारी के घर डकैती और पत्नी से हैवानियत का मामला लखनऊ तक गूंजा था. डीआईजी को खुद मौके पर जाकर परिजनों से बात करनी पड़ी थी. लेकिन देर शाम पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी की पत्नी के साथ रेप की कोई घटना नहीं हुई थी. मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है.पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा लूट करने वाला कोई और नहीं कारोबारी की पत्नी का पुराना प्रेमी है, जो किरतपुर के चितावर गांव का रहने वाला है. लेकिन हाल ही में बिजनौर शहर के आदर्श नगर मोहल्ले में रह रहा था. घटना वाले दिन व्यापारी की पत्नी ने ही अपने प्रेमी को फोन करके घर बुलाया था. उस वक्त उसके पति और सास, बच्चे अपनी एक रिश्तेदारी में गए हुए थे. एसपी नीरज जादौन के अनुसार, कारोबारी की पत्नी ने केस को भटकाने के लिए खुद सिगरेट से अपने हाथ जलाए थे. सर्विलांस जांच के बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घर से लूट में दिखाया गया सभी सामान बरामद कर लिया गया है. अब उसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी पत्नी के खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने