उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)आगरा से दूल्हे के फरार होने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दुल्हन के परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. यह मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड का है. यहां रहने वाले हर्षित यादव नाम के लड़के की सगाई मैनपुरी के घिरोर से आई थी. लड़की वालों मैरिज होम में यह कार्यक्रम रखा था. जानकारी के मुताबिक मैरिज होम में सगाई के लिए लड़का आया और चुपचाप कहीं फरार हो गया. लड़के को हर जगह ढूंढा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं लग पाया. उसने फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. दुल्हन के परिजनों का आरोप है कि शादी के नाम पर उनसे 15 लाख रुपये की ठगी की गई है. लड़की के पिता ने बताया कि एक साल पहले शादी तय हुई थी. रिश्ता तय होने के बाद लड़के के हाथ में 10 लाख रुपये नगद रखे
इसके अलावा तीन लाख रुपये उसके बैंक अकाउंट ट्रांसफर किए साथ ही एक लाख 85 हजार रुपये बाइक खरीदने के लिए भी दिए. बताया जा रहा है कि सगाई की रस्म से पहले खाना हुआ और इस दौरान लड़का वहां से चुपचाप गायब हो गया. इसके बाद पुलिस को इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई.थाने में शिकायत के बाद दोनों पक्षों में हो गया समझौता
इस मामले पर लड़के के परिजनों से बात करने की कोशिश की पर उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. जब इसकी शिकायत थाने में की गई तो लड़का पक्ष पर बातचीत के लिए तैयार हो गया और कुछ ही घंटे में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. बताया जा रहा है कि लड़का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके चलते उसने ऐसा किया.