वॉलीबाल चयन प्रतियोगिता कल 15 नवंबर को.



मिश्रपुर मेजा/ प्रयागराज(पियुष मिश्रा)मेंजा: जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग के समन्वय से आगामी 15 नवंबर 2023 को स्थानीय मिश्रपुर बाजार स्थित वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर के खेल मैदान पर " न्याय पंचायत स्तरीय वॉलीबाल चयन प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त तिथि को प्रातः 10 बजे से सबजूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन होगा। उक्त प्रतियोगिता में केवल मिश्रपुर न्याय पंचायत के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। जिसमें ग्राम पंचायत बिजौरा, देवहटा, तरवाई, बिगहना, समोगरा, सिकटी, बिगहनी आदि के खिलाड़ी अपनी पूरी टीम के साथ भाग ले सकते हैं और जहां टीम नहीं है वहां के खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से निर्देशित क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर न्याय पंचायत प्रभारी प्रभाकर चौबे(टाटा) एवं क्लब के अध्यक्ष टी.एन.सिंह अथवा जितेंद्र कुमार से संपर्क करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा सकती है।।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने