UP School Admission: शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा एडमिशन हुए हैं. यूपी बोर्ड ने 10 अक्टूबर तक कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन के लिए समय दिया था. जबकि 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर निर्धारित की गई थी.
नई दिल्ली. UP School Admission: उत्तर प्रदेश की स्कूलों में इस साल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में रिकॉर्ड एडमिशन हुए हैं. आंकडों की बात करें तो यूपी में 28 हजार से ज्यादा राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों का संचालन किया जाता है. इसमें 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा एडमिशन हुए हैं. यूपी बोर्ड ने यह आंकडे जारी किए हैं. ऐसे में उम्मीद की जारी है कि जल्द ही एग्जाम सेंटर का भी निर्धारण कर लिया जाएगा.बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10 अक्टूबर तक कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन के लिए समय दिया था. जबकि 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. लास्ट डेट बीत जाने के बाद यूपी बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 12वी कक्षा का आंकडा जारी किया है. जारी आंकडों के मुताबिक 9वीं में 29,79,856 बच्चे, 11वीं में 22,58,888 बच्चे, 10वीं में 31,16,458 बच्चे और 12वीं में 27,50,871 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
पिछले साल से ज्यादा हुए हैं एडमिशन
गौरतलब है कि पिछले शैक्षणिक सत्र में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में लगभग 95 लाख एडमिशन हुए थे. इस हिसाब से इस साल लगभग 16 लाख ज्यादा एडमिशन हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति का प्रस्ताव बोर्ड की तरफ से शासन को भेजा गया है. ऐसे में जल्द ही केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी.
Tags
यूपी बोर्ड 2023