प्रयागराज: प्लेटलेट्स के बजाय मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप, अस्पताल किया गया सील, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश



प्रयागराज :  संगम नगरी के ग्लोबल हॉस्पिटल में डेंगू के मरीज को ब्लड प्लेट्लेट्स की जगह मौसम्बी फल का जूस चढ़ाने का आरोप लगा है। इस मामले में मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल सील कर दिया गया है जबकी संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। 


अस्पताल सील करने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा देने के मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है एवं प्लेटलेट्स पैकेट को जाँच हेतु भेजा गया है। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।


वहीं इस मामले में आईजी ने बताया कि डेंगू के मरीजों को नकली प्लाज्मा सप्लाई किए जाने की रिपोर्ट की जांच के लिए जांच टीम गठित कर कुछ संदिग्ध हिरासत में लिया गया है।


बता दें कि ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की ब्लड प्लाज्मा के बाद नस फटने से मौत हो गई है। हालांकि न तो स्वास्थ मंत्री न प्रशासन ने इस बारे में कुछ कहा है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने