Dengue Death in UP: सीएमओ कार्यालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एलाइजा टेस्ट में डेंगू के 35 नए मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जिले में डेंगू के कुल 610 मामले सामने आए हैं. जिले में डेंगू के 71 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 539 स्वस्थ्य हो चुके हैं.
![]() |
को शहर के प्रतिष्ठित कालेज के एक शिक्षक की क्लास रुम में पढ़ाने के दौरान मौत हो गई. |
प्रयागराज । सेंट जोसेफ कॉलेज में डेंगू से पीड़ित शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुजूर गुरुवार को क्लास में पढ़ाते-पढ़ाते तोड़ा दम। सुमित पिछले कुछ समय से डेंगू से पीड़ित थे। दिवाली की छुट्टियों से पहले कोर्स पूरा कराने के लिए तबीयत सही नहीं होने के बावजूद वह गुरुवार सुबह कॉलेज पहुंच गए। साथी शिक्षकों ने घर वापस जाने की सलाह दी लेकिन बच्चों का नुकसान न हो इसलिए दो शिक्षकों के कंधे टेक लगाकर 11 ई में एकाउंट्स पढ़ाने पहुंच गए। पढ़ाते-पढ़ाते अचानक से तबीयत बिगड़ी और वह क्लास में ही बैठ गए।
तीन सप्ताह में डेंगू से दूसरी असमय मौत ने पूरे कॉलेज परिवार को सदमे में डाल दिया। 32 वर्षीय अल्फ्रेड सुमित सेंट जोसेफ से ही दो साल पहले सेवानिवृत्त हुईं म्योराबाद निवासी हिंदी की शिक्षिका मॉरिस कुजूर के बेटे थे और जुलाई में ही नियुक्ति हुई थी।
जानकारी होने पर विष्णु देव समेत साथी शिक्षक दौड़कर क्लास में पहुंचे और उनको स्टाफ रूम लेकर गए। वहां अचानक से उनका हाथ-पैर अकड़ने लगा और मुंह से झाग निकलने लगा। स्कूल के डॉक्टर ने जांच की तो नब्ज नहीं चल रही थी। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया गया लेकिन अस्पताल जाने के लिए कॉलेज से बाहर निकलने से पहले ही उनकी सांस थम गई।
साथी शिक्षकों की मानें तो उनके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या 25 हजार तक गिर गई थी। अभी उनकी शादी के दो साल भी नहीं हुए थे। कॉलेज के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने कर्मठ शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुजूर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि दो अक्तूबर को कॉलेज में दसवीं के छात्र अरनव कुमार सिंह का भी डेंगू से निधन हो गया था। तीन सप्ताह में दूसरी घटना से सभी स्तब्ध हैं।
शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुजूर के असमय निधन के शोक में सेंट जोसेफ कॉलेज 21 व 22 अक्तूबर को बंद रहेगा। प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार की ओर से सभी अभिभावकों को एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। उसके बाद 27 अक्तूबर तक दिवाली का अवकाश हो जाएगा। अब कॉलेज 28 अक्तूबर को दोबारा खुलेगा।