प्रयागराज समेत यूपी के 49 ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट लखनऊ-आगरा में रातभर बरसा पानी फतेहपुर में 5 की मौत


लखनऊ। यूपी में तीन दिनों से हो रही बारिश अभी थमेगी नहीं। शनिवार को भी प्रदेश के 49 जिलों में 11 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार-शनिवार की रात रुक-रुककर बारिश होती रही।

अयोध्या और आगरा में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है। यहां रातभर बारिश हुई।फतेहपुर में बारिश से जुड़े हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। 3 की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है, जबकि दो की दीवार ढहने से हुई है। वहीं बारिश के चलते आगरा, एटा और हाथरस में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

इसके अलावा, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, उन्नाव, लखीमपुर समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हो रही है। हालांकि, इसके बाद ठंड का दौर शुरू होने का भी अनुमान है। दीपावली यानी 24 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने