प्रयागराज। रानीगंज थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव में कुशीनगर जिले के कुछ मजदूर किराए पर रहते हैं। रोज की तरह मजदूर कमरे में रसोई गैस सिलेंडर पर भोजन बना रहे थे। अचानक गैस की पाइप लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई।
मजदूर कुछ समझ पाते कि इसके पहले आग फैल गई। वह हल्ला मचाते हुए कमरे से बाहर भागे। इसी बीच सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। उसके जलते टुकड़े वहां से 500 से 800 मीटर दूर गिरने लगे। इसी बीच रानीगंज के ही सराय सुल्तानी गांव के प्राइवेट शिक्षक लाल बहादुर यादव बाइक पर बैठकर अपने भाई शिक्षक अखिलेश यादव के साथ क्षेत्र में ही रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
भीड़ देखकर वह रुकने लगे कि इसी बीच फटे सिलेंडर का टुकड़ा हवा में लहराता हुआ उनकी ओर आ गया। अखिलेश के सिर को झटका देता वह टुकड़ा सीधे लाल बहादुर के सिर में जा धंसा।
दोनों भाई बाइक लेकर गिर गए। वहां मौजूद लोग दोनों भाइयों को रानीगंज सीएचसी ले गए। वहां पर बड़े भाई 53 वर्षीय अखिलेश यादव ने दम तोड़ दिया, जबकि अखिलेश का इलाज चल रहा है।
उधर, कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। सीओ रानीगंज डा. अतुल अंजान त्रिपाठी का कहना है कि घटना की जांच होगी। अग्निशमन विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
Tags
प्रयागराज