*मेजा मे स्कूलों के माध्यम से किया गया मतदाता जागरूकता अभियान*

एसडी पब्लिक स्कूल, शकुंतला देवी कन्या इंटर कॉलेज, राजना इंटर कॉलेज मे आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता अभियान
मेजा, प्रयागराज मेजा के रामनगर मे शुक्रवार को स्कूलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के माध्यम से किया गया। बता दें कि रामनगर के एसडी पब्लिक स्कूल के निदेशक पंकज यादव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू के नेतृत्व मे रामनगर बाजार मे मतदाता जागरूकता अभियान एसडी पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर चिरैया मोड़ चौराहा होते हुए सरकारी अस्पताल की तरफ से रामनगर सदर होते हुए एसडी पब्लिक स्कूल पर समापन किया गया। जिसमें रामनगर शकुंतला देवी यादव कन्या इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सभी क्षेत्रवासियों को अपने अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया। एवं मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आवाहन किया। अभियान को रामनगर प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभियान में शकुंतला देवी कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या शशि यादव एवं सरदार राजना इंटर कॉलेज के राकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस मौके पर रामराज यादव, विनोद कुमार, अंजनी श्रीवास्तव, सुषमा त्रिपाठी, उमा दुबे, नीता सिंह, कीर्ति सिंह, इरशाद अहमद, पंकज शर्मा सहित विद्यालयों के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने