**छात्रों के दो गुटो में मारपीट के बाद मुक़दमा लिखाने वाले छात्र का मोबाइल बंद**

प्रयागराज। पिछले दिनों पीडी टंडन रोड स्थित ब्वायज हाईस्कूल (बीएचएस) के सामने वाली सड़क पर कुछ छात्र खड़े थे। इसी बीच एक छात्र सौरभ यादव आया तो उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
दोनों पक्ष से कई छात्र और आ गए फिर ईंट-पत्थर चलने लगे। तभी छात्रों के एक गुट ने सौरभ पर तमंचे के बट से हमला कर दिया और उसके जख्मी होते ही भाग निकले। 
फिर एक शख्स तमंचा लेकर काफी देर तक इधर से उधर टहलता रहा, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।
उधर, मुकदमा दर्ज कराने के बाद पीड़ित छात्र सौरभ यादव ने अपना मोबाइल बंद करवा लिया है।
वह बयान देने के लिए भी थाने नहीं पहुंचा। इसको लेकर भी कई तरह की बातें कही जाने लगी है।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रवींद्र यादव का कहना है कि बिशप जानसन स्कूल से आरोपित और पीड़ित छात्रों के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी असलहा लहराने और मारपीट करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
पीड़ित छात्र के बयान और स्कूल से जानकारी मिलने के बाद कुछ और स्थिति साफ होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने