कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच यूपी सरकार ने खत्म किया नाइट कर्फ्यू, फैसला तत्काल प्रभाव से लागू

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। यूपी में नाइट कर्फ्यू शनिवार रात से खत्म हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगाया था। तब से प्रदेश में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था। हालांकि 13 फरवरी को गाइडलाइन में संशोधन किया गया और कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से घटाकर सुबह 5 बजे कर दिया गया।
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के घटते मामलों को लेकर योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है। सरकार के आदेश के अनुसार, 19 फरवरी के बाद से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा। आपको बता दें कि सरकार ने ये फैसला तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले लिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अंदर अब कोरोना के दैनिक मामले 1000 से कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर यूपी में कोरोना के 842 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20,63,9041 हो गई है। वहीं यूपी में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15,000 से घटकर 8,683 हो गए है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा अभी मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान किया था।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने