प्रयागराज: रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मार्च 2020 से इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों के कई छात्र-छात्राओं ने कोरोना काल में अपने माता-पिता खो दिए हैं। ऐसे विद्यार्थियों को विवि प्रशासन की ओर से फीस में राहत प्रदान की गई है।
कोरोना संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले विद्यार्थियों की मदद के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मदद का हाथ बढ़ाया है। विवि एवं संघटक कॉलेज ऐसे बच्चों की शैक्षिक सत्र 2021-22 की पूरी फीस माफ करेंगे। कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को छात्रावास शुल्क में भी 50 प्रतिशत की राहत दी जाएगी
रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मार्च 2020 से इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों के कई छात्र-छात्राओं ने कोरोना काल में अपने माता-पिता खो दिए हैं। ऐसे विद्यार्थियों को विवि प्रशासन की ओर से फीस में राहत प्रदान की गई है। माता और पिता में से किसी एक की मौत अगर कोरोना से हुई तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।
इविवि की पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि ऐसे छात्रों को माता एवं पिता, दोनों की कोविड से मृत्यु के प्रमाणपत्र की छाया प्रतियां एवं अन्य जरूरी कागजात के साथ डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आवेदन करना होगा।
Tags
प्रयागराज