प्रयागराज में महाराष्‍ट्र पुलिस पर हमला; उपद्रवियों ने ईंट और पत्‍थर से तोड़ा बस का शीशा

प्रयागराज: गंगापार के थरवई थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह चुनाव ड्यूटी पर जा रहे महाराष्‍ट्र पुलिस के वाहन पर प्रयागराज में हमला कर दिया गया। उपद्रवहियों ने वाहन पर ईंट-पत्‍थर चलाए। इससे बस के शीशे टूट गए। वाहन में सवार पुलिस के जवानों ने उपद्रवियों को दौड़ा लिया। भाग रहे दो को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि शेष फरार हो गए।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठें चरण में संत कबीर नगर के लिए मतदान तीन मार्च को है। मतदान को संपन्‍न कराने के लिए महाराष्‍ट्र पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगी है। इन जवानों को लेकर रोडवेज बस प्रयागराज से संत कबीर नगर के लिए जा रही थी। सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे थरवई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर थानापुर गांव के सामने बस पहुंची। इसी दौरान वाहन के ओवरटेक को लेकर स्‍थानीय कुछ युवकों से बस चालक की कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद करने वालों ने अन्‍य युवकों को भी बुला लिया। सभी ने मिलकर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने ईंट-पत्‍थर चलाया जिससे रोडवेज बस का शीशा टूट गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

अचानक रोडवेज बस पर हुए हमले से अंदर बैठे जवान सक्रिय हो गए। तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए जवान नीचे उतरे और उद्रवियों को दौड़ा लिया। इस दौरान भाग रहे दो उपद्रवियों दो युवकों में शिव प्रकाश विश्वकर्मा निवासी चकिया थाना सराय इनायत एवं महेंद्र यादव निवासी बगई कला थाना सराय इनायत को पकड़ लिया। वहीं पथराव करने वाले अन्‍य उपद्रवी भागने में सफल रहे। नेशनल हाईवे पर थानापुर गांव के सामने सोमवार की सुबह इस हमले की सूचना पाकर वहां चौकी प्रभारी सहसों दयाराम, थाना प्रभारी सरायइनायत सुशील कुमार दुबे एवं थाना प्रभारी थरवई योगेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।

रोडवेज बस पर सवार महाराष्ट्र पुलिस की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करते हुए पूछताछ कर रही है। थरवई थाने के हल्का एसआइ चंदन सरोज ने बताया कि प्रयागराज से चुनाव संपन्न कराकर जिला संत कबीर नगर के लिए महाराष्ट्र पुलिस रोडवेज बस से जा रहे थे तभी यह घटना घटी। मुकदमा लिखा जा रहा है। क्षतिग्रस्त बस को झूसी वर्कशाप में भेज दिया गया है। दूसरी बस से जवानों को भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने