प्रयागराज - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो का फाइनल रूट सोमवार को तय हो गया। उनका रोड शो शहर उत्तरी विधानसभा के लालता स्वीट हाउस अल्लापुर से शुरू होकर शहर दक्षिण विधानसभा के लोकनाथ चौराहे तक जाएगा। रोड शो के पूर्व अमित शाह की शहर पश्चिम विधानसभा के प्रीतम नगर में कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी सिध्दार्थ नाथ के समर्थन में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे ।
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि रोड शो दिन में तीन बजे लालता स्वीट हाउस अल्लापुर से शुरू होगा। जो मटियारा रोड, अलोपी बाग, मधवापुर सब्जी मंडी, बैरहना, कोठापार्चा, राम भवन, सुलाकी चौराहा, बहादुरगंज होता हुआ लोकनाथ चौराहे पर समाप्त होगा। इस दौरान रोड शो मार्ग को पूरी तरह से भगवा मय किया जाएगा। हर सौ मीटर पर दूरी पर 40 स्वागत प्वाइंट बनाए जाएंगे। रोड शो कुल चार किलोमीटर लंबा होगा।
अमित शाह के रोड शो की तैयारियों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में अनिल जैन ने कहा कि अमित शाह का रोड शो पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक संदेश देने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कार्यकर्ता इस रोड शो को सफल बनाएंगे। विरोधी भी अपनी पराजय इस रोड शो के बाद मान लेंगे।
उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत का लोहा मानता है ।सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो या गोली का जवाब गोले से देना हो,आज भारत आंख में आंख डाल कर बात करता है । पीएम की सोच में देश को आगे बढ़ाना, देश को विश्व गुरु बनाना है।बैठक में झारखंड के संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, यमुना पार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती, अश्वनी दुबे ,राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Tags
प्रयागराज