प्रयागराज: अखिलेश की रैली में सपाईयों का हंगामा, लाठीचार्ज

प्रयागराज: अखिलेश की रैली के दौरान सपाईयों ने तोड़ी मंच-हेलीपैड की बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रयागराज, 22 फरवरी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को प्रयागराज में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा और बवाल हुआ। अखिलेश के पहुंचते ही सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और उन्होंने हेलीपैड से लेकर मंच तक बनाए गए रास्ते की सारी बैरिकेडिंग तोड़ डाली। यही नहीं, जैसे ही सपा प्रमुख मंच पर चढ़े, सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए बनाए गए डी को भी तोड़ डाला और मंच के पास पहुंच गए।

भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। हालात बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों को लाठी भांजनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि, इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता बमुश्किल पीछे हट सके। पायलट ने अखिलेश के बैठते ही हेलिकॉप्टर को का पंखा चालू कर भीड़ को पीछे किया और जल्दी ही हेलिकॉप्टर को उड़ा दिया। इस दौरान बेकाबू होती सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से अखिलेश यादव को बचाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने