प्रयागराज: अखिलेश की रैली के दौरान सपाईयों ने तोड़ी मंच-हेलीपैड की बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। हालात बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों को लाठी भांजनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि, इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता बमुश्किल पीछे हट सके। पायलट ने अखिलेश के बैठते ही हेलिकॉप्टर को का पंखा चालू कर भीड़ को पीछे किया और जल्दी ही हेलिकॉप्टर को उड़ा दिया। इस दौरान बेकाबू होती सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से अखिलेश यादव को बचाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए।
Tags
प्रयागराज