यूपी के चौथे चरण का मतदान जारी**

दोपहर 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान,भाजपा समर्थकों का हंगामा, कई दिग्गजों ने डाले वोट

**लखीमपुर में शरारती तत्वों ने ईवीएम में डाली फेवीक्विक**
**सीतापुर और उन्नाव में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार**

लखनऊ।यूपी विधानसभा के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां दोपहर एक बजे तक 37.45% मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 41.21% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 40.97% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है। कुछ देर पहले लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी वोट डालने पहुंचे। उनकी सुरक्षा में बड़ी तादाद में जवान तैनात थे।
हालांकि, लखीमपुर में ही दो बड़ी शिकायतें मिली हैं। यहां के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर शरारती तत्व ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दी।
 सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी पार्टी के बटन का चिपकाया गया। हंगामा होने के बाद यहां मतदान रोक दिया गया है।
लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे बाधित रहा। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं। इसके बाद 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका। उन्नाव की कई विधानसभाओं में लोगों ने बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से मतदान बहिष्कार किया है।
मल्झा, मिर्जापुर अझिगांव और पैगम्बरपुर गांव में लोग वोट डालने नहीं जा रहे हैं। इसके चलते 5 घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ।बांदा जिले में नरैनी के संगमपुर मतदान केंद्र पर कुछ महिला वोटर ने मतदान से रोके जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर रोक दिया कि पहले पुरुष वोट डालेंगे।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं। चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा- उत्तर प्रदेश में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।सीतापुर के कुछ अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है।पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा के इमलिया गांव में अंडरपास का निर्माण ना होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
यूपी के सीतापुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ है। इसी वजह से उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब से देश आजाद हुआ है उसके बाद से गांव में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है। अधिकारियों से कई बार कहा जा चुका है।
बावजूद इसके अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए कोई सुध नहीं ली। उन्नाव जिले में कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। मोहनलालगंज में नगराम नगर पंचायत के बूथ संख्या 389 पर भाजपा समर्थकों ने अंदर कर्मचारी पर वोटर से साइकिल वाला बटन दबाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इंस्पेक्टर शमीम खान ने एसडीएम को फोन कर कर्मचारी को हटाने के लिए शिकायत की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने