**मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल**

प्रयागराजः मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर-दिघिया मार्ग पर औंता गांव के समीप मंगलवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकी दूसरा घायल हो गया।  

राहगीरों ने दोनो को सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान गया सिंह (50) पुत्र माता बख्श सिंह सुमेरी का पूरा थाना मेजा जबकी घायल की पहचान विजय सिंह (40) पुत्र साहब सिंह सोनवर्षा ऊंचडीह के रूप में हुई। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने जनपद अस्पताल रिफर कर कर दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया।वहीं घटना कैसे घटित हुई यह घायल के होश मे आने के बाद ही पता चल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने