संस्कृत विद्यालय के शिक्षक ने छात्र को पाइप से पीटा

प्रयागराज। संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले एक 11 वर्षीय छात्र को प्लास्टिक की पाइप से मारने-पीटने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक को नोटिस तामिल कराया और शांति भंग में चालान कर दिया।
एफाईआर के मुताबिक प्रतापगढ़ का रहने वाले प्रेम नारायण मिश्रा का 11 वर्षीय बेटा कोटेश्वर महादेव वेद विद्यालय गोविंदपुर में कक्षा प्रथम का छात्र है। उन्होंने संस्कृत विद्यालय के शिक्षक अजय कोईराला के खिलाफ मारने-पीटने, गाली देने और धमकी देने की एफ्आईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को स्कूल में पढ़ाने के दौरान उनके बेटे को शिक्षक ने प्लास्टिक की पाइप से बेरहमी से पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आ गई।
इसके अलावा स्कूल परिसर में ही उनके बेटे के साथ बदसलूकी की, गाली दी और धमकाया। जब इस घटना की जानकारी छात्र के पिता को हुई तो उनका गुस्सा भड़क उठा। पहले तो स्कूल में शिकायत की। उसके बाद 14 तारीख को शिवकुटी पुलिस से मदद की गुहार लगाई। शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी शिक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने