यूपी : BJP प्रत्याशी पर चुनाव आयोग ने लगाया 24 घंटे का बैन

सिद्धार्थनगर, 28 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान वह कहीं भी प्रचार नहीं कर सकेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी पर यह बैन सोमवार सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक जारी रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दीपक मीणा ने इस बात की जानकारी दी है ।
दरअसल, डुमरियागंज से बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बीजेपी विधायक कह रहे थे कि जो हिंदू मुझे वोट नहीं देंगे, उनकी रगों में मुस्लिम खून है। वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद विधायक ने स्‍वीकार किया था कि उन्‍होंने कुछ दिन पहले यह टिप्पणी की थी, लेकिन एक उदाहरण के रूप में कहा गया था और उनका किसी को भी धमकी देने का कोई इरादा नहीं था।

बीजेपी विधायक ने ये भी कहा था कि क्या कोई डुमरियागंज में धमकी देकर चुनाव जीत सकता है, जहां लगभग 1.73 लाख मुस्लिम मतदाता हैं, जिनका प्रतिशत लगभग 39.8 है। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था, ''मुझे बताओ, क्या कोई मुस्लिम मुझे वोट देगा? तो ध्यान रहे कि अगर इस गांव के हिंदू दूसरे पक्ष का समर्थन करते हैं, तो उनकी नसों में मुस्लिम खून है। वे देशद्रोही हैं। एक बार अगर चेतावनी देने के साथ समझ में नहीं आएगा तो इस बार मैं बता दूंगा की राघवेंद्र सिंह कौन है।''

सिंह ने आगे कहा था, मेरे साथ गद्दारी करोगे तो चलेगा, मैं अपमान सह लूंगा, मुझे अपमानित करोगे तो भी मैं अपमान सह लूंगा, लेकिन हमारे हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करोगे तो बर्बाद करके रख दूंगा। चुनाव आयोग द्वारा बैन लगने के बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पर लिखा, ''विरोधियों की साजिश से हमें 24 घंटे तक प्रचार करने से निर्वाचन आयोग द्वारा रोका गया है, लेकिन इस साजिश का जवाब आने वाली 3 मार्च को डुमरियागंज की राष्ट्रवादी, हिन्दुत्ववादी जनता जनार्दन जरूर देगी।''

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने