मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल पैसा उड़ाने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

 मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल पैसा उड़ाने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधी



प्रयागराजः एटीएम में लोगों को पैसा निकालने में मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस ने बुधवार को तीन बदमाशों को धर दबोचा। उनके पास से 20 हज़ार 500 रूपये, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।


गिरोह के सदस्यों की पहचान शुभम यादव, राहुल गौतम और विवेक तिवारी के रूप में हुई है। तीनो हंडिया के रहने वाले हैं और उनके ऊपर कई थानों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। 


थाना माण्डा पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि आए दिन लोगों के एटीएम कार्ड से रुपये निकलने की शिकायतें मिल रही थीं। गिरोह की धरपकड़ के लिए एक टीम को लगाया गया था।


पकड़े गए बदमाश का निशाना बिना गार्ड वाले एटीएम मशीन हुआ करते थे। वह कम पढ़े-लिखे व बुजुर्ग लोगों को देखकर एटीएम में पहुंच जाते थे। 


मदद के बहाने उनके एटीएम कार्ड का चोरी से पिन कोड देख लिया जाता था और कार्ड बदल दिया जाता था। 


फिर चोरी किए गए पासवर्ड की सहायता से किसी भी एटीएम से रुपये निकाल लेते थे। गिरोह ने लोगों का मेहनत से कमाया पैसा कुछ घंटों में बैंक खातों से उड़ा देते थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने