*सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो एवं जनसभा 25 फरवरी को*

प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 फरवरी को प्रयागराज में शहर दक्षिणी, उत्तरी व दक्षिणी के प्रत्याशियों  के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे। 

 मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे झलवा चौराहे से रोड शो का शुभारंभ करेंगे। रोड शो राजरूपपुर ,चकिया, लूकरगंज तिराहा, हिम्मतगंज, मछली बाजार, खुल्दाबाद से होते हुए नखासकोना तक जाएगा। 

बाद में सीएम शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित भी करेंगे। 

पांचवें चरण के 60 सीटों के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का फोकस प्रयागराज में है। क्योंकि इस चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। अगर इस लिहाज से देखा जाए तो एक तिहाई से अधिक सीटें इन तीन जिलों में है। सीधी सी बात है कि यह 22 सीटें सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं। यही कारण है कि इन तीन जिलों के लिए सभी दिग्गज ताकत झोंकने को आतुर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने