नई दिल्ली, 21 फरवरी। व्यस्कों को टीकाकरण की मंजूरी मिलने के लगभग दो महीने बाद हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई कंपनी की Corbevax वैक्सीन को 12-17 साल के बच्चों को लगाने की मंजूरी मिल गयी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने Corbevax वैक्सीन को बच्चों को लगाने की अंतिम स्वीकृति दे दी है।
कंपनी ने 21 फरवरी को अपने एक बयान में कहा कि उसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से 12 से अधिक और 18 साल के कम उम्र के बच्चों में चल रहे दूसरे-तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के अंतरिम परिणामों के आधार पर आपातकालीन स्थिति में वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि फिलहाल भारत में 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण चल रहा है और टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन का ही इस्तेमाल हो रहा है। बता दें कि Corbevax टीका इंट्रामस्क्युलर मार्ग के माध्यम से 28 दिनों के अंतराल में दो खुराकों में दिया जाता है। गौरतलब है कि केंद्र ने पिछले साल कंपनी को वैक्सीन निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान किया था, जिसके तहत 5 करोड़ वैक्सीन की सप्लाई होनी थी, लेकिन अभी तक देश के व्यस्कों को भी यह वैक्सीन नहीं दी गई है।
Tags
नई दिल्ली