राजस्व टीम ने किया चकमार्ग का सीमांकन
फ़ाइल फ़ोटो |
प्रयागराज : शनिवार को धरमपुर में कैलाशी का पूरा मजरा में चकमार्ग संख्या-70, की पैमाइश कानूनगो शुक्लपुर के नेतृत्व में संपन्न।
शनिवार को कानूनगो शुक्लपुर राजकुमार सोनकर के देखरेख में राजस्व टीम धरमपुर गांव पहुँची, जहाँ उनके द्वारा लम्बे समय से विवादित चकरोड संख्या-70, की पैमाइश व सीमांकन किया गया। मौके पर लेखपाल ताहिर हुसैन, प्रधान धरमपुर रेखा देवी, विनोद कुमार मिश्र, बीडीसी शिवकमलेश, कल्लू बिन्द, श्याम लाल, सखाराम, बाबूलाल, केशव प्रसाद, शिव कुमार, शिवराम, विरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। बता दें कि धरमपुर में कैलाशी का पूरा मजरा में चकरोड न बनने से आवागमन काफी कठिन हो चुका है। चकमार्ग संख्या 70 पर ह़ रहे निर्माण में काश्तकारों द्वारा बार बार बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। समस्या को लेकर ग्राम प्रधान रेखा देवी ने उपजिलाधिकारी मेजा को कई प्रार्थना पत्र दिया लेकिन राजस्व कर्मियों की उदासीनता के चलते चकरोड की पैमाइश और सीमांकन नहीं हो पा रहा था। उधर, प्रधान रेखा देवी द्वारा उरुवा की प्रमुख आरती गौतम के समक्ष इण्टरलाकिंग रोड की माँग की गयी, जिसके चलते क्षेत्र पंचायत निधि से कैलाशी का पूरा मजरा के लिए काशी प्रसाद मिश्र के बाग से कल्लू बिन्द के घर तक इण्टरलाकिंग रोड स्वीकृत हुआ है। चकरोड की पैमाइश व सीमांकन न होने तथा स्थानीय काश्तकारों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के कारण अबतक इण्टरलाकिंग रोड का निर्माण अधर में लटका है।