छात्रा के बलात्कारियो को फाँसी हो, ई0 रोबित तिवारी
क्राइम ब्रांच एसपी सिटी प्रयागराज दिनेश कुमार सिंह के बातचीत करते हुए रोबित तिवारी |
प्रयागराज: बीते 22 जनवरी को प्रयागराज कर्नलगंज के पास जंगल मे एक बीए की छात्रा के प्रेमी ने ही उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी, जिसमे प्रेमी सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया व पूछताछ कर रही, जिसमे गुनाहगारो ने अपना गुनाह कबूल भी किया है।
रोबित तिवारी से बातचीत के दौरान रोबित तिवारी ने कहा की आप लोगों का सामूहिक सहयोग रहा जिससे मुझे कार्य करने में बल मिला तथा आप लोगों के आदेश में मैंने त्वरित एसपी सिटी से मुलाकात किया
जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए सरकार पर भी दबाव बना इच्छा के अधीन रहते हुए सरकार ने मदद किया दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी हुई इच्छा के अधीन रहते हुए सरकार ने मदद किया दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी हुई
हां मुझे इस बात का जरूर कष्ट रहा है कि बेटी के खिलाफ अपराध में दंड दिलाने के लिए पहले जातिवादी सोच आती है
जाति देखी जाती है कि किस जाति की बेटी है उस पर नेताओं का रिएक्शन उसके अनुसार होना यह हमारे भारत के लिए
हमेशा मानते हैं कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता भी निवास करते हैं अगर इस प्रकार सनातन संस्कृति देश में इस तरीके के एक्शन लेने में लोगों में नेता इस तरीके की छवि है तो यह शर्मनाक है
इस प्रवृत्ति को थोड़ा जाना चाहिए
श्री तिवारी ने यह भी कहा कि हम और आप तो खंडों खंडों में बैठे हैं
जिस तरीके से हम लोग खंड खंड में बैठे हैं
अगर ऐसा ही जातिगत सोच चलता रहेगा तो कोई किसी के लिए नहीं बोलेगा ना तो ब्राह्मण ठाकुर के लिए बोलेगा ना तो ठाकुर ब्राह्मण के लिए बोलेगा ना तो दलित अन्य समुदायों के लिए बोलेगा ना तो यादव मुसलमान की बेटी के लिए बोलेगा
जिसके कारण हमारी बहन बेटियां खंड खंड में वटी रहेंगी
और ऐसी बुरी मानसिकता के लोग बारी-बारी से हमारी बहन बेटियों के साथ दुराचार करते रहेंगे और
और अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहेंगे
हमारा और आपका प्रयास ऐसा रहना चाहिए कि बेटी बेटी रहे उसके साथ गलत करने वाला अपराधी सिर्फ और सिर्फ अपराधी के रूप में देखा जाए।