अज्ञात चोरों ने किया मंदिर का घंटा पार, गाँव के लोग हैरान

 

अज्ञात चोरों ने किया मंदिर का घंटा पार, गाँव के लोग हैरान



मेजा ,प्रयागराज

बीते रात  इलाकाई थाना क्षेत्र के खौर  गाँव में स्थित मंदिर का दरवाजा खोलकर अज्ञात चोरों ने घंटा पार कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मजा क्षेत्र के खौर गाँव के पास में माँ शायर के मंदिर का दरवाजा खोलकर चोरों ने मंदिर का घंटा चुरा ली गये.मंदिर की देखरेख करने वाले शैलेश यादव और कपीन्द्र कुमार ने बताया कि जब शाम को पूजा किया गया तो घंटा मंदिर में मौजूद था लेकिन जब सुबह उठकर मंदिर की साफ सफाई करने गए तो पाया की घंटा अपने अपने तय जगह से गायब है .पुजारी के मुताबिक तीन घंटा चोरों ने पर किया है जबकि एक छोटा – सा  घंटा अभी भी मौजूद है .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने