अज्ञात चोरों ने किया मंदिर का घंटा पार, गाँव के लोग हैरान
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा ,प्रयागराज बीते रात इलाकाई थाना क्षेत्र के खौर गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर का दरवाजा खोलकर वहाँ लगे तीन घंटे चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। यह मंदिर माँ शायर को समर्पित है और इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब मंदिर की देखरेख करने वाले शैलेश यादव और कपीन्द्र कुमार सुबह नियमित रूप से मंदिर की सफाई के लिए पहुँचे। उन्होंने बताया कि रात में पूजा-पाठ के दौरान सभी घंटे अपनी जगह पर सुरक्षित थे, लेकिन सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि मुख्य घंटा और उसके बगल में लगे दो अन्य घंटे गायब थे।
पुजारी ने बताया कि चोरी गए घंटे मंदिर के मुख्य आकर्षण थे और प्रतिदिन आरती के समय बजाए जाते थे। फिलहाल एक छोटा सा घंटा ही मंदिर में शेष बचा है। चोरी की इस घटना से गाँव में आस्था के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी चिंता का माहौल बन गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गई है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई, लेकिन हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं।
लोगों ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द पकड़ने की माँग की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।