एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी,चार साल पहले पति की हुई थी मौत


                   मंजू देवी मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण करती थी

एक ही परिवार के चार लोगों  के शव मिलने से सनसनी,चार साल पहले पति की हुई थी मौत







प्रयागराज/ प्रयागराज के हड़िया में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैली है। प्रयागराज हड़िया  कोतवाली  आसव  दाउदपुर गाँव  के रहने वाले रमेश  भारतीय  की चार वर्ष पहले मौत होने के बाद, रमेश भारतीय की पत्नी मंजु देवी,  अपने दो बेटियों प्रिया, अनु, और चार साल के बेटे  ऋतिक  के साथ रहती थी,  पति के मौत के बाद  मंजू मायके पक्ष के लोगो के साथ मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी, मगर गुरुवार दिन इन चारों का शव घर के बन्द कमरे में मिला,  परिवार वालो ने गांव के ही कुछ लोगो के ऊपर हत्या की असंका जताई है।




फ़िलहाल प्रयागराज पुलिस सहित एस0एस0पी  प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जाँच में जुटे, एस0 एस0 पी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि, गाँव वालों का कहना है कि दरवाज़ा बन्द था, दरवाज़ा थोड़ कर शव को बाहर निकाला गया है, उन्होंने आगे बताया कि ऐसा कोई सामान या हथियार जांच में नही आया कि जिससे साबित हो सके कि यह हत्या की गई हो। फिलहाल पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की प जानकारी सामने आजायेगी,  घटना स्थल पर पाए हुए सभी सामान सब अपने जगहों पर थे, इस बात से यह सिध्द होता है कि, जहां तक है कि किसी से भी  हांथा पाई नही हुई है, फ़िलहाल  इस घटना को लेकर लोगो मे कई तरह के चर्चे चल रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि चारो लोगो की हत्याएं की गई है। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने