मेजा/ प्रयागराज। विजली का बिल सातवे आसमान में, मगर बिजली कहा गुम है। यह बताने से विजली विभाग के अधिकारी कतराते है। मेजा के सभी गाँवो व कस्बो का यही हाल है। इस उमसभरी गर्मी में लोगो का जीना बेहाल है, ऊपर से विजली विभाग की मनमानी कटौती व लापरवाही के वज़ह से, आये दिन पुराने तार टूट रहे है। और ट्रिपिंग (मसीन)की समस्याओं को पिछले दो महीनों से नही सुधारा जा सका है।आये दिन मेजारोड विजली विभाग कार्यालय में दलाली की शिकायत मिलती है। मगर विजली विभाग के अधिकारियों ने अपने कान में रुई डाल ली हो ऐसा महसूस होता है। विभागीय कार्यालय नही धन उगाही का अड्डा बना मेजारोड कार्यालय। आख़िर वहां प्राइवेट व्यक्तियों का जमावड़ा क्यों, अधिकारियों से जब इसकी वजह पूँछी जाती है तो, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर होता है। अभी हाल ही में इसी कार्यालय में एक महिला और यहां की अधिकारियों से काहासुनी का वीडियो वायरल हुआ था। ऐसी मनमानी कटौती व विभाग की लापरवाही कब तक बर्दाश करेगी यह जनता। मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट
Tags
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस