ट्रेन के आगे कूद कर अधेड़ ने की आत्महत्या* मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट

मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट:-


मेजा/प्रयागराज
पारिवारिक कलह से परेसान अधेड़ ने मेजारोड रेलवे क्रासिंग  गेट नंबर 25 A के पास आज लगभग दस बजे के आस-पास   ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या किया, सूचना मिलने पर  जी आर पी,नैनी, व मेजा पुलिस मौके पर पहुंचे, शिनाख़्त में पता चला कि  मरने  वाला  लल्लू धैकार निवासी गोहनी अयोध्या कोरांव के रूप में हुई, मिली जानकारी के मुताबिक लल्लू धैकार  बैंड पार्टी में काम करता था, और पारिवारिक कलह से  आत्महत्या किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने