प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुये खोले गये सील किये हुए स्कूल--मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट

मेजा/इलाहाबाद
मेजा क्षेत्रो में चल गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ़ मेजा एस डी एम के द्वारा 05-07-2018 को  गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुऐ सभी  स्कूलों को सील करवा दिया गया था
 मगर बन्द करवाये गये स्कूल प्रशासन व कानून की कमर तोड़ते हुए और मेजा एस डी एम के निर्देश को घास - मूली  समझते हुये बिना किसी डर के 07-07-2018 दिन शनिवार को  सील किये गये स्कूल ज्यादा तर खुले पाये गये।
आप को बतादें की जब मेजा एस डी एम ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करवाया था तो सोसलमीडिया पर उनकी और उनके पति जो करछना में रह चुके एस डी एम आर गनपत राजा की जम कर तारीफ़ हुई।
आर गनपत राजा जो कि इलाहाबाद हड़िया में एस डी एम तैनात है।
अब देखना यह है  की 28 स्कूलों को सिर्फ कागजातों में बंद करवाया गया है या माज़रा कुछ और है।

मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट
एस डी एम ज रिभा

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने