आज सुबह करीब 7 बजे औराई थाना क्षेत्र के उगापुर नहर पुलिया के पास मौटर साइकिल अनियंत्रित होने के कारण उस पर बैठी पान कुमारी उम्र 45 बर्ष पत्नी गिरीश दुबे निवासी गंधोना थाना रामपुर जौनपुर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे जा गिरी। जिससे कुचल जाने के कारण मृत्यु हो गई। ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया था। ट्रक को हटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौटर साईकिल मृतका का पुत्र सुमित चला रहा था।