घर के पास लावारिस गाड़ी देख बुलाया 100 नंबर। मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट

मेजा/इलाहाबाद
12-07-2018 को  गोनई गाँव के पास शेष प्रताप सिंह के घर के बाहर रात लगभग 12 बजे के बाद किसी ने उनके घर के पास मारुति 800 जिसका नंबर UP 70 AA 8324  खड़ी कर लापता हो गये जब सुबह शेष प्रताप सिंह ने अपने घर के बाहर खड़ी गाड़ी देखा तो अनुमान लगाया कि जगह के आभाव से किसी ने खड़ी की होगी  मगर काफी देर बीत जाने पे भी कोई नही आया तो शेष प्रताप ने इसकी सूचना तत्काल 100 नंबर को दी सूचना मिलते ही मेजा पी आर वी 106 मौके पर पहुंच कर लावारिस गाड़ी की जांच में जुटी

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने