बीएस एनल ऑफिस में आग लगने से सारी सेवाएं बन्द

 बी एस एन एल दफ्तर में आग लगने से नेटवर्क सेवा बाधित होने का मामला। शनिवार को दिन में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद हुआ है भारी नुकसान। नेटवर्क बहाल करने में जटे कर्मचारी। तेजी से जारी है कार्य। दूर संचार के महाप्रबधंक ए के मिश्रा का बयान-- प्रतापगढ़ दफ्तर से संचालित पट्टी , लालगंज में मोबाईल और नेटवर्क सेवा शुरू। आज शाम तक सभी तहसील के  ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क हो जाएगा बहाल। शहर में आज रात तक सरकारी संचार व्यवस्थाएं होगी शुरू। नेटवर्क होगा बहाल , लोगो को मिलेगी राहत।।
रिपोर्ट- रोहित कुशवाहा 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने