ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत



इलाहाबाद कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी नहर के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

  कौंधियारा के बड़हा जारी गांव निवासी रंजीत भारतीय लगभग 20वर्ष पुत्र श्यामलाल दर्जी का काम करके अपने पिता का सहयोग करता था। वह दो भाईयों में छोटा और एक बहन है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर जारी बाजार के समीप सड़क पार कर रहा था कि एक बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया गया था। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक रंजीत की मां रन्नोदेवी सहित पूरा परिवार बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई किया। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने गई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने