अतरसुइया पुलिस को बड़ी कामयाबी फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड जारी करने वाले को किया गिरफ़्तार

ख़बर /इलाहाबाद

अतरसुइया थाना क्षेत्र के रानीमण्डी  धोबिगली का रहने वाले अमीर को  फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड बनाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया
आप को बताना चाहता हूँ कि रानीमण्डी धोबी गली का रहने वाला अमीर कुछ चैनलों में ख़बर देने का काम करता था और इसी के आड़ में  वह कई अखबार व टीवी चैनलों के फ़र्ज़ी तरीके से लोगो को प्रेस कार्ड बनाने का काम भी चालू कर दिया था जिसकी शिकायत की गई थी और  जब अतरसुइया पुलिस  के ऊपर दबाव पड़ा तो आज अतरसुइया पुलिस ने अमीर को धर दबोचा और प्रेस कार्ड जारी करने वाली मसीन भी बरामद की गई।

रिपार्ट- कुमार सत्यम गौर मेजा इलाहाबाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने