स्कूल चलो अभियान के तहत

स्कूल चलो अभियान के तहत

आज प्राथमिक विद्यालय केवटाही,औंता,उरुवा में मा० मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना "स्कूल चलो अभियान" (2 से 30अप्रैल तक) के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिप्रा किशोर व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई,जिसमें स्कूली बच्चों ने पूरे गाँव मे भ्रमण करते हुए नारों के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और अभिभावकों से सम्पर्क करके नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया,स्कूली बच्चों ने गांव में भ्रमण करते हुए-"शिक्षा से देश सजाएंगे,हर बच्चों को पढ़ाएंगे"!!, "आधी रोटी खायेंगे,स्कूल जरूर जाएंगे"!!, "हम भी स्कूल जाएंगे,पापा का मान बढ़ाएंगे"!! आदि कई नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा 2 से 16 अप्रैल तक चलने वाला "विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा" भी मनाया जा रहा है।उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिप्रा किशोर, ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष,विद्यालय के सहायक अधयापक व अभिवावक उपस्थित रहे*!!

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने