आग लगने से गेहूं की फसल हुई राख

मेजा/इलाहाबाद

मेजा के बेदौली गाँव मे शॉर्ट सर्किट से  शिव बहादुर पटेल के गेहूं के खेत में लगी आग दो बीघे की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख आग अपना विकराल रूप लेती इसी बीच गाँव वालों के सहयोग से आग पर  काबू  पाया गया अगर थोड़ी सी लापरवाही होती तो आग लगी खेत के आस पास सभी खेतो में जो कि कटाई हो कर  गठ्ठर खेत पर ही पड़ा था  वह भी आग के लपेट में होता
खेत मे आग लग जाने से शिव बहादुर के घर मे दुःख का शैलाब

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने