ब्रेकिंग् न्यूज़

विक्षिप्त ने छकाया भदोही पुलिस को।
आज दिनांक 2 /4/18 को डायल 100 पर समय करीब 9 बजे राजू जायसवाल पुत्र अमृत लाल निवासी उपरोध कोतवाली औराई ने सूचना दी कि उसकी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 66 यू 7561 को एक अज्ञात लड़का अभी अभी ह्दयी पुर से लेकर भागा है लूट की वारदात से जिले में हड़कंप मच गया। सभी थानों को कन्ट्रोल रुम ने चेकिंग का आदेश दिया। सभी थाना मोबाइले व P R V चेकिंग में सड़क पर आ गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दुबे ने कोतवाली पुलिस व समस्त पी आर वी को लेकर चारो तरफ से घेराबंदी की तो प्रभारी निरीक्षक ने कल्लू पुत्र उमाशंकर शर्मा निवासी घोसिया मिश्रानी थाना कोतवाली औराई को मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा इसका तीन महीने से इलाज चल रहा है विक्षिप्तता में इसके द्वारा घटना की गयी है। विक्षिप्त युवक को उसके परिजनों को इलाज हेतु सौंप दिया गया है। घटना में पुलिस की सक्रियता की क्षेत्र की जनता ने प्रशंसा की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने