मेजारोड सोरांव का यह मंदिर बना आकर्षक का केंद्र


मेजा /इलाहाबाद

मेजारोड के सोरांव गाँव  में कई सालों से सवालखी माता रानी का मंदिर है, इस मंदिर में हर सोमवार को गांव व बाहरी जिले से भी       दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं, बताया जाता है की सवालखी माता रानी से जो भी मुराद मांगता है वह पूरा जरूर होता है सिद्ध पीठ मंदिर होने के बावजूद  कोई प्रशासनिक कार्य इस मंदिर में नहीं हुआ सौ साल से भी पुरानी मंदिर जब से बनी हुई थी उसी दिशा में थी चबूतरे के ऊपर चहारदीवारी बना के एक छोटी सी मन्दिर में मूर्ति स्थापित किया गया था, मगर आज नजारा ही कुछ और है आज आप इस मंदिर में आएंगे तो आपको बार-बार आने का मन करेगा मंदिर की भव्यता आपको आकर्षित करेगी,

इस मंदिर का सुंदरीकरण निर्माण करवाने वाले इसी गांव के श्री राजेश कुमार द्रुवेदी पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र नाथ द्रुवेदी जी ने करवाया है,
जिनकी सराहना गांव में और आसपास के क्षेत्रों में हो रही है जब हमारी बात राजेश कुमार द्रुवेदी जी से हुई तो उन्होंने कहा मेरी आस्था जुडी है इस मंदिर से आज मैं जो कुछ भी हूं सवालखी माता रानी की कृपा से हूं,
आगे उन्होंने कहा गाँव के सभी लोगो ने इस काम के लिये मेरा हौसलाअफजाई किया, ऐसे ही सभी गाँव वालों का प्यार मिलता रहे मातारानी से यही कामना है,
मैं हमेशा  सवालखी माता रानी की  सेवा करना चाहता हूं,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने