प्रयागराज में आज भारतीय किसानों यूनियन (भानु) की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई
प्रयागराज/प्रदेश महासचिव डाक्टर बीके सिंह सर, मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने प्रत्येक ब्लाकों में 30 मार्च तक सम्पूर्ण कमेटी गठित कराने व हर ब्लाक में 500 किसानों को यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने के लिये ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश जारी किया।
भाकियू (भानु) महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजू आदिवासी व मंडल महासचिव सुमन अवस्थी की संस्तुति पर -
मीनाक्षी को - करछना ब्लाक का अध्यक्ष
सरिता को - जिला उपाध्यक्ष
रूपा को- मंडल सचिव
दुर्गा को - जिला महासचिव
मनोरमा को- मंडल उपाध्यक्ष
नियुक्त किया गया ।
मंडल महासचिव केके मिश्र जी को गंगापार की समस्त कमेटी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिलाध्यक्ष राजू चौबे जी के नेतृत्व में जिला प्रयागराज की सभी ब्लाकों की कमेटी का गठन व संचालन किया जायेगा।
वहीं यमुनापार की सभी तहसीलों के सभी ब्लाकों की कमेटी गठित करने के लिये चार- चार पदाधिकारियों को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
इनमें- करछना तहसील में
मंडल संरक्षक -- केबी सिंह
मंडल अध्यक्ष- मंजू आदिवासी
मंडल महासचिव-- सुमन अवस्थी
जिला संगठन मंत्री- अनिल बिन्द
को कमेटी गठन करने और करछना कार्यालय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बारा तहसील में--
मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा- राहुल सिंह बघेल
जिला उपाध्यक्ष-- दीपक तिवारी
जिला उपाध्यक्ष-- श्याम सुन्दर कोल
ब्लाक अध्यक्ष जसरा - धर्मेन्द्र सिंह पटेल
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
मेजा तहसील में
जिला उपाध्यक्ष- शिवशंकर सिंह
युवा जिलाध्यक्ष- पिन्टू चौबे
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- सावित्री कोल मदरहा
ब्लाक अध्यक्ष मेजा - शंकराचार्य जी
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कोरांव में--
नीरज सिंह
दिनेश पटेल
मंगला कोल
ब्लाक अध्यक्ष- पुष्प राज शुक्ला
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
अनिल बिन्द को प्रयागराज मंडल के डिजिटल व डाक्यूमेंट्स कलेक्शन टीम का प्रभारी बनाया गया है।
समीक्षा बैठक में मंडल संरक्षक राजेंद्र तिवारी दुकान जी, जिला उपाध्यक्ष विनय शुक्ला, तहसील उपाध्यक्ष लल्लन यादव, ब्लाक अध्यक्ष शंकर गढ़ अरुण सिंह सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।*प्रयागराज में आज भारतीय किसानों यूनियन (भानु) की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई* प्रयागराज/प्रदेश महासचिव डाक्टर बीके सिंह सर, मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने प्रत्येक ब्लाकों में 30 मार्च तक सम्पूर्ण कमेटी गठित कराने व हर ब्लाक में 500 किसानों को यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने के लिये ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश जारी किया।
भाकियू (भानु) महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजू आदिवासी व मंडल महासचिव सुमन अवस्थी की संस्तुति पर -
मीनाक्षी को - करछना ब्लाक का अध्यक्ष
सरिता को - जिला उपाध्यक्ष
रूपा को- मंडल सचिव
दुर्गा को - जिला महासचिव
मनोरमा को- मंडल उपाध्यक्ष
नियुक्त किया गया ।
मंडल महासचिव केके मिश्र जी को गंगापार की समस्त कमेटी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिलाध्यक्ष राजू चौबे जी के नेतृत्व में जिला प्रयागराज की सभी ब्लाकों की कमेटी का गठन व संचालन किया जायेगा।
वहीं यमुनापार की सभी तहसीलों के सभी ब्लाकों की कमेटी गठित करने के लिये चार- चार पदाधिकारियों को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
इनमें- करछना तहसील में
मंडल संरक्षक -- केबी सिंह
मंडल अध्यक्ष- मंजू आदिवासी
मंडल महासचिव-- सुमन अवस्थी
जिला संगठन मंत्री- अनिल बिन्द
को कमेटी गठन करने और करछना कार्यालय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बारा तहसील में--
मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा- राहुल सिंह बघेल
जिला उपाध्यक्ष-- दीपक तिवारी
जिला उपाध्यक्ष-- श्याम सुन्दर कोल
ब्लाक अध्यक्ष जसरा - धर्मेन्द्र सिंह पटेल
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
मेजा तहसील में
जिला उपाध्यक्ष- शिवशंकर सिंह
युवा जिलाध्यक्ष- पिन्टू चौबे
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- सावित्री कोल मदरहा
ब्लाक अध्यक्ष मेजा - शंकराचार्य जी
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कोरांव में--
नीरज सिंह
दिनेश पटेल
मंगला कोल
ब्लाक अध्यक्ष- पुष्प राज शुक्ला
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
अनिल बिन्द को प्रयागराज मंडल के डिजिटल व डाक्यूमेंट्स कलेक्शन टीम का प्रभारी बनाया गया है।
समीक्षा बैठक में मंडल संरक्षक राजेंद्र तिवारी दुकान जी, जिला उपाध्यक्ष विनय शुक्ला, तहसील उपाध्यक्ष लल्लन यादव, ब्लाक अध्यक्ष शंकर गढ़ अरुण सिंह सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
बहुत बहुत धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं