आरोग्य सेतु एप कोरोना सेे लड़ने का रक्षा कवच जानिए इसकी खासियत !
" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह मन की बात में अनेको बात पर चर्चा की जिनमें आरोग्य सेतु का भी जिक्र किया गया तो क्यों इस एप कोरोना कवच कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जानिए इस पोस्ट में!"
प्रयागराज: कोरोना जो लोगो को के लिए अब काल होता जा रहा है और अभी इसका प्रकोप सारी दुनिया को झेलना पड़ा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में आज आरोग्य सेतु एप के डाऊनलोड करने और करवाने की बात कही । इस एप्लिकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाऊनलोड किया गया है । महज 3 एमबी से कम इस मे आप यह पता लगा सकते है कि अपने आस पास कितनों को कोरोना का संक्रमण है । प्रधानमंत्री ने और भी बाते लोगो से की और कहा और अब स्वच्छता अभियान से भी बहुत ज्यादा सजग है और थूकने से भी बच रहे है ।