बाइक पर लिफ़्ट देना पड़ा भारी, बने लूट के शिकार

बाइक पर लिफ्ट देना पड़ा भारी, बने लूट के शिकार



मेजा/ नेकी कर दरिया में डाल यह  कहावत तो आप लोगो ने सुना ही होगा, यह कहावत आज नैनी के एक ब्यक्ति के उपर सटीक बैठी है,  जहां बाइक पर लिफ़्ट मांगने वाला ही बाइक सवार को ही लूट लिया, हम बात कर रहे है  मेजा इलाके की,  मेजा इलाके में इन दिनों लिफ्ट लेकर और देकर यात्रियों को लूटने वालों का गैंग सक्रिय है। एक बार फिर लिफ्टर ने बाइक सवार को अपना शिकार बनाने में सफल रहा। इन उच्चको की इस घटनाओं से  मानवता पर सवाल खड़ा कर रहा है, जहां लोग किसी जरूरत मन्दो को लिफ़्ट दे कर समाज मे मानवता व सहानिभूति दिखा ख़ुद को गौरवान्वित महसूस करते थे। मगर आज के इस आपराधिक विचारों के ब्यक्तियो ने यह मानवता भी धीरे धीरे खतम ही कर दि है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजदेव पुत्र यज्ञनारायण निवासी लेबर चौराहा नैनी किसी काम से मांडा गये थे। लौटते वक्त जैसे ही वह लखनपुर गांव के समीप पंहुचे थे कि एक युवक ने लिफ्ट लेकर उनकी बाइक पर सवार हो गया। बाइक चालक ने अपना बैग उसको पकड़ा दिया। जैसे ही वह मेजारोड ओवरब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि युवक ने कहा अंकल आपकी बाइक पंचर हो गई है। राजदेव ने बाइक रोकी  उसके पहले राजदेव कुछ समझ पाते तब तक तो युवक बैग लेकर पास के सुन सान इलाके की तरफ नाले की ओर कूद गया, और भाग निकाला।  राजदेव ने बताया कि बैग में 9000 नगदी सहित जरूरी कागजात थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने