ब्रेकिंग् लखनऊ

लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।

लखनऊ रायबरेली - ऊंचाहार में एनटी  पीसी प्लांट में बायलर फटने में घायल लोगो को राजधानी लखनऊ के P.G.I और K.G.M.U ट्रामा सेन्टर भेजा जा रहा है।जहाँ अस्पताल प्रशासन ने किये घायलों के उपचार के लिये पुख्ता इंतेज़ाम।

घटना में 4 ए जी एम सहित 150 घायल , 15 लोगो की मौत 

लखनऊ
ऊंचाहार NTPC मे मृतक को दो लाख और घायलों को पचास हज़ार देने की घोषणा की सीएम योगी ने।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने