मेजा इलाहाबाद। राम अवध पुत्र कमलाशंकर बिंद मेंडरा मेजा इलाहाबाद के रहने वाले हैं ।
आज करीब 2 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा मेजारोड में पैसा निकालने आए थे ।और पैसा निकालने के बाद जैसे ही वह बैंक से बाहर आए मौके पर उनकी बाइक नहीं थी ।और वह शोर मचाने लगे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई उनकी रेड कलर की सीडी डीलक्स बाइक जिसमें एक कत्थे कलर की डिग्गी लगी हुई है ।वह अपने परिवार की बाइक मांगकर ले आए थे ।उन्हें बाइक नंबर पता नहीं है जो कि मेजा रोड बैंक से बाइक चोरी हो चुकी है।
आज करीब 2 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा मेजारोड में पैसा निकालने आए थे ।और पैसा निकालने के बाद जैसे ही वह बैंक से बाहर आए मौके पर उनकी बाइक नहीं थी ।और वह शोर मचाने लगे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई उनकी रेड कलर की सीडी डीलक्स बाइक जिसमें एक कत्थे कलर की डिग्गी लगी हुई है ।वह अपने परिवार की बाइक मांगकर ले आए थे ।उन्हें बाइक नंबर पता नहीं है जो कि मेजा रोड बैंक से बाइक चोरी हो चुकी है।