मेजा, प्रयागराज मेजा पुलिस ने शांतिभंग की अंदेशा पर चार लोगों को पकड़कर चालान कर दिया। गुरुवार को कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी की अध्यक्षता मे उपनिरीक्षक संजय कुमार व कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के दरी गांव निवासी लालमनि आदिवासी पुत्र स्व पुरुषोत्तम, दीपचंद्र पुत्र लालमनि, कन्हैयालाल पुत्र भुवर लाल, राममिलन पुत्र भुवर लाल को शांतिभंग की अंदेशा पर गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि उक्त लोगों को सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
शांतिभंग की अंदेशा पर चार लोगों को पकड़कर चालान
byलाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
-
0