अज्ञात चोरो ने की बाईक चोरी
प्रेमराज गोरौल प्रखंड क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव के बच्चा चौक के पास स्व.कृपाली सिंह के पुत्र शिवचंन्द्र सिंह के दलान से अज्ञात चोरो ने सोय अवस्था में लेकर भाग निकला।
मिली जानकारी के मुताबिक गोरौल प्रखंड क्षेत्र के हुसेना ग्राम के बच्चा चौक के पास शिवचन्द्र सिंह के दलान में एक मोटर साईकिल एसपेलेण्डर प्रो गाड़ी नं BR-31s 0731 लगाकर बगल में ही सो गये थे।
सुबह जब जागे तो गाड़ी वहा पर नही थी. बहुत खोज बिन किया गया लेकिन गाड़ी का कोई पता नही चल सका
अभी तक इसकी सूचना किसी थाने पर नही दी गई है।।
आप का विश्ववाश हमारा वादा,,
हर पल सच्ची ख़बर। लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
प्रेमराज गोरौल प्रखंड क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव के बच्चा चौक के पास स्व.कृपाली सिंह के पुत्र शिवचंन्द्र सिंह के दलान से अज्ञात चोरो ने सोय अवस्था में लेकर भाग निकला।
मिली जानकारी के मुताबिक गोरौल प्रखंड क्षेत्र के हुसेना ग्राम के बच्चा चौक के पास शिवचन्द्र सिंह के दलान में एक मोटर साईकिल एसपेलेण्डर प्रो गाड़ी नं BR-31s 0731 लगाकर बगल में ही सो गये थे।
सुबह जब जागे तो गाड़ी वहा पर नही थी. बहुत खोज बिन किया गया लेकिन गाड़ी का कोई पता नही चल सका
अभी तक इसकी सूचना किसी थाने पर नही दी गई है।।
आप का विश्ववाश हमारा वादा,,
हर पल सच्ची ख़बर। लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस