कोई टाइटल नहीं

मेजा विधायका  नीलम करवरिया के एक साल के कार्यकाल के उपलक्ष में मेजारोड के श्रीमती श्यामकली इंटर मीडियट कॉलेज में कार्यकरता समागम मनाया गया, लोगों को संबोधित करते हुए नीलम करवरिया मेजा विधायका ने कहा  मेरे कार्यकाल में किसानों के लिए विशेष कार्य होता आ रहा है और आगे भी होता रहेगा,
उन्होंने कहा मैं किसान की बेटी हूं किसानों का दर्द अच्छे से समझती हूं,
मेजा विधायक के सभा में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली, मेजा विधायका ने कहा मेजा की जनता मेरी परिवार की तरह है और उन्होंने कहा आपके हक की लड़ाई मरते दम तक लड़ूंगी, कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे,
रिपोर्ट-कुमार सत्यम  शक्ति गौर,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने